Stamp Paper
Representational Pic

    Loading

    सेलू (सं). 100 रुपए के स्टॉम्प पेपर के बदले 110 रुपए वसूल कर जनता की लूट की जा रही है. इस संदर्भ में नागरिकों ने जिलाधिकारी, मुद्रांक अधिकारी व तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर शिकायत दर्ज की है. लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं है.

    नागरिकों की शिकायत पर दुय्यम निबंधक को स्टाम्प पेपर विक्रेता पर उचित कार्रवाई कर खुलासा करने के आदेश संबंधित अधिकारियों ने दिए हैं. परंतु इस प्रकरण में स्टाम्प पेपर विक्रेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद भी 100 रुपए के स्टाम्प पेपर के बदले 110 रुपए लेने का वीडियो सेलू के तहसीलदार को भेजा गया.

    नियंत्रण आवश्यक

    सेलू स्थित दुय्यम निबंधक के कार्यालय खिड़की समीप स्टाम्प विक्रेता का कार्यालय है. उनका स्टाम्प पेपर बिक्री पर नियंत्रण होना आवश्यक है. परंतु लापरवाही के चलते इस ओर अनदेखी की जा रही है. जिससे स्टाम्प पेपकर विक्रेता नागरिकों की लूट कर रहे हैं. अब तो गत चार दिनों से स्टाम्प पेपर ही नहीं मिल रहे हैं. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.