तूफानी बारिश ने बरपाया कहर; संतरा, सब्जी, गेहूं की फसल का नुकसान

Loading

वर्धा. जिले में शुक्रवार व शनिवार को हुई बेमौसम बारिश ने किसानों का टेन्शन फिर बढ़ा दिया़ तूफान व बिजली की कडकडाहट के साथ हुई बारिश ने संतरा, गेहूं व सब्जी फसल का भारी नुकसान हुआ है़ पहले ही आर्थिक संकट से घिरे किसान पर असमानी संकट आन पडा है़ खरीफ में अतिवृष्टि से किसानों की फसल हाथ से निकल गई़ ऐसे में किसानों की उम्मीद रबी फसल पर थी़ परंतु बेमौसम बारिश किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर रहा है.

गत कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखने मिल रहे थे़ ऐसे में शुक्रवार व शनिवार को हुई तूफानी बारिश से फसलो का काफी नुकसान हुआ़ कारंजा, आर्वी व आष्टी परिसर में हुई वर्षा से संतरा फसल का नुकसान हुआ़ आर्वी तहसील के दिनेश डेहनकर के खेत में लहलहाती गेहूं की फसल जमीनध्वस्त हो गई़  कारंजा तहसील के सेलगांव में महिला किसान शोभा गाडरे के खेत में 40 से 50 संतरे के पेड़ नष्ट हो गये़  इसमें उनका भारी नुकसान दर्ज किया गया.

किसानों का फिर बढ़ा टेन्शन

चिंचोली में दिवाकर गाडरे के दो एकड़ खेत में ककडी का ओले गिरने से नुकसान हुआ़ संतरा बगीचे की कृषि विभाग की ओर से अवलोकन किया गया़ कई हिस्सो में संतरा, गेहूं, ककडी, बागायती फसल नष्ट हुई है़ नुकसान क्षेत्र का सर्वे कर तुरंत भरपाई देने की मांग हो रही है़ आर्वी तहसील के निंबोली, काशिमपुर, सर्कसपुर, ईठलापुर, टोना, अहिरवाडा, रहिमाबाद, देऊरवाडा, अंबिकापुर, भाईपुर, दौलतपुर, कर्माबाद सहित कई गांवों में बारिश से फसल प्रभावित हुई है़ पुलगांव क्षेत्र में तूफानी बारिश व ओले गिरने से सब्जी फसल का काफी नुकसान हुआ़ कवठा रेलवे में किसान भूषण आकडे के खेत में टमाटर, प्याज की फसल नष्ट हो गई़ बीएससी एग्रीकल्चर हुआ भूषण यह युवा किसान है़ परंतु बेमौसम बारिश से हुए नुकसान के कारण वह हताश हो गया.