FIR Logo
FILE- PHOTO

Loading

वर्धा. रेत घाटों की निलामी नहीं होने के कारण अवैध रूप से रेत का उत्खन्न बड़े पैमाने पर हो रहा है. वर्धा नदी पात्र से रेत की अवैध ढुलाई करनेवाले दो व्यक्तियों पर देवली पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रैक्टर जब्त किया.

जानकारी के अनुसार वर्धा नदी के तट पर बसे आंजी अंदोरी निवासी सौरभ शंकर नान्हे व लिलाधर देशमुख नदी पात्र से अवैध रूप से रेत की ढुलाई करते हैं, ऐसी जानकरी देवली पुलिस को प्राप्त हुई. जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई कर दोनों रेत ले जाते हुए पकड़ा.

आरोपियों के पास से ट्राली व ट्रैक्टर  जब्त किया गया. बिते कुछ दिनों से रेत की तस्करी करनेवाले पर पुलिस ने अंकुश लगाया है. वर्धा नदी व वणा नदी पात्र से फिर भी रेत की ढुलाई शुरू हुई है. एक ओर पुलिस कार्रवाई कर रही है तो दूसरी और रेत तस्कर अन्य मार्ग से ढुलाई करते हैं. रेत की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए जल्द रेत घाटों की निलामी होना आवश्यक है.