Protest
Representational Pic

    Loading

    पुलगांव (सं). पुलगांव रेलवे स्टेशन पर ट्रैनों के स्टॉपेज पूर्ववत करने की मांग को लेकर रेल रोक समिति द्वारा 29 अक्टूबर को पुलगांव रेलवे स्टेशन धरना आंदोलन किया जाएगा. कोरोना काल के दो वर्ष पूर्व शहर के रेलवे स्टेशन से चलने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया था. यही हाल पूरे महाराष्ट्र में किया गया. जिस कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. रेलवे स्टेशन पर सांसद तडस ने सभा लेकर शीघ्र ही ट्रेनों को स्टॉपेज दिलाने का आश्वासन दिया.

    नागपुर के डीआरएम से रेलवे बोर्ड के सदस्यों द्वारा ज्ञापन दिया था, लेकिन फिर से अपना पल्ला झाड‍् दिया कि, महाराष्ट्र सरकार जबतक आदेश नहीं देती, तब तक ट्रेनों की शुरुआत नहीं होगी. जिससे अब जनता में रोष व्याप्त है. पुलगांवकर रेल प्रवासी जनता द्वारा कुछ दिनों पूर्व स्टेशन मैनेजर मुदलीयार को निवेदन दिया था कि शीघ्र ट्रेनों के स्टापेज पूर्ववत नहीं हुए तो धरना आंदोलन व रेल रोको का रास्ता अपनाया जाएगा.29 अक्टूबर को सुबह 10 बजे रेलवे स्टेशन परिसर पर धरना आंदोलन किया जाएगा.