कंटेनर में 22 भैंसों का परिवहन, 18.80 लाख का माल किया जब्त

    Loading

    वडनेर (सं). कंटेनर में ठूंसकर 22 भैसों को उत्तर प्रदेश से केरल में अवैध रूप से ले जाया जा रहा था़ इसकी भनक पुलिस को लगते ही दारोडा टोल नाका पर कंटेनर रोककर तलाश की गई़ इसमें कंटेनर के साथ 18 लाख 80 हजार रुपयों का माल जब्त किया गया.

    वडनेर के पुलिस उपनिरीक्षक अभिषेक बागडे को सूचना मिली की कंटेनर में अवैध रूप से मवेशियों को ले जाया जा रहा है़ इसके बाद उन्होंने सुबह 10.45 बजे के दारोडा टोल नाके पर नाकाबंदी की़ इस दौरान कंटेनर क्रमांक आरजे 14 जीके 3991 में 22 भैसों को बेरहमी से ठूंसकर ले जाया जा रहा था़ पुलिस ने चालक फिरोजपुर जिला मेवात हरियाणा निवासी आश मोहम्मद वल्द हाजी इब्रा (46) व ग्राम रग्गड बास जि़. मेवात हरियाणा निवासी आकीब वल्द सौराब ( 22), उत्तरप्रदेश के ग्राम बरनावा निवासी फैजल वल्द रफिक (22), इरशाद वल्द इसुफ (44) रा. ग्राम बरनावा उत्तर प्रदेश, साजिद वल्द शहीद (40) के खिलाफ मामला दर्ज किया.

    कार्रवाई के दौरान पकड़े गई भैसों की गौशाला में रवानगी की गई़ कुल 18 लाख 80 हजार रुपए का माल जब्त किया है़ यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक कांचन पांडे के मार्गदर्शन में मनोज धात्रक, अजय वानखेडे, प्रवीण बोधाने, लक्ष्मण केंद्रे, मारुती जामले ने की.