accident
File Photo

    Loading

    • अलग-अलग पुलिस थाना अंतर्गत हादसा

    वर्धा. जिले के गिरड व सिंदी रेलवे पुलिस थाना अंतर्गत हुए अलग-अलग हादसों में दो की मौत हो गई तथा दो लोग गंभीर रुप से घायल हुए. मृतकों में रामकृष्ण महादेव रोकडे व विमल मधुकर चिंचोलकर (68) का समावेश है. पहिली घटना गिरड से उमरेड रोड पर मच्छी विक्रेता दुकान के सामने शाम के समय घटी. रामकृष्ण महादेव रोकडे यह मृतक का नाम है. इस प्रकरण में गिरड पुलिस ने कोष्टीरा निवासी सागर पंडीत भिसेकर (26) के खिलाफ मामला दर्ज किया.

    मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम के समय सागर भिसेकर अपना ऑटो क्रमांक एमएच 29 एडी 2321 क्रमांक से यु टर्न ले रहा था. परंतु उसने किसी तरह की सुरक्षा का ध्यान नही रखा और ना ही इंडिकेटर दिखाया. लापरवाई से वाहन यु टर्न करने लगा, जिससे सामने से दुपहिया पर आये रामकृष्ण महादेव रोकडे ऑटो से टकराकर घायल हुए. उन्हे नागरिकों ने तुरंत अस्पताल में भर्ती किया लेकिन वैद्यकीय अधिकारी ने उन्हे मृत घोषित किया.

    इस प्रकरण में सागर भिसेकर के खिलाफ गिरड पुलिस ने मामला दर्ज किया. दूसरी घटना सिंदी रेलवे पुलिस थाना अंतर्गत नैशनल हाईवे क्रमांक 7 कांढली फाटा परिसर में तेज गति दुपहिया अनियंत्रित होकर डिवायडर से टकरा गई. हादसे में दुपहिया सवार तीनों लोग गंभीर रुप से घायल हुए. जिसमें एक महिला की मौत मौत हो गई.

    सेलू तहसील के हेलोडी निवासी यश प्रफुल चिंचोलकर (17) एमएच 32 एई 8036 क्रमांक की दुपहिया पर ट्रीपल सीट बैठकर तेज गति से जा रहे थे. दौरान कांढली फाटा समीप दुपहिया अनियंत्रित होकर डिवायडर से टकरा गई. जिसमें दुपहिया पर बैठी श्रीमती विमल मधुकर चिंचोलकर (68) के कमर में मोटरसाइकिल का फुट रेस्ट घुस गया. जिसमें गंभीर रुप से घायल होकर उनकी जगह पर ही मौत हो गई. वही दुपहिया चालक व अन्य एक गंभीर रुप से घायल हुआ. इस प्रकरण में सिंदी पुलिस ने यश चिंचोलकर के खिलाफ मामला दर्ज किया.