Tiger hunts cow

Loading

वर्धा. क्षेत्र के रासा घोंसा परिसर में बाघ ने गाय का शिकार किया. उक्त घटना रविवार की सुबह प्रकाश में आते ही परिसर में खलबली मच गई़ जानकारी के अनुसार रासा घोंसा के किसान जगदीश महातले के मवेशी शनिवार को चरने के लिये खेत में गये थे. रात्रि के समय सभी मवेशी घर वापस लौट गये. मात्र एक गाय नहीं लौटी़ रात में गाय की खोजबिन की, परंतु कहीं भी उसका पता नहीं चला.

रविवार की सुबह गाय मृतावस्था में खेत से सटे पड़ी मिली़ बाघ ने गाय पर हमला करने की बात प्रकाश में आयी़ सूचना मिलते ही वनपरिक्षेत्र अधिकारी नीलेश गावंडे, क्षेत्रसहायक गोपाल येटरे के मार्गदर्शन में वनकर्मी मौके पर पहुंचे.

इस घटना के डेढ़ माह पहले भी किसान जगदीश महातले की बकरी को बाघ ने अपना निवाला बनाया था. अब गाय का शिकार किया गया है. इससे किसान आर्थिक संकट में घिर गया है. क्षेत्र के नागरिकों में भी बाघ की दहशत बनी हुई है. किसान को वन विभाग से राहत प्रदान करने, बाघ का बंदोबस्त करने की मांग मोहगांव के सरपंच विलास नवघरे ने की है.