पारधी बेड़े पर वॉशआउट, 2.81 लाख का माल जब्त

Loading

गिरड (सं). नवनियुक्त थानेदार संतोष शेगांवकर ने समुद्रपुर थाने का पदभार संभालते ही शराब विक्रेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया़  शिवणी पारधी बेड़े पर वॉशआउट मुहिम चलाकर कच्ची शराब व रसायन सहित कुल 2 लाख 81 हजार 400 रुपयों का माल जब्त किया गया. थानेदार के नेतृत्व में कर्मी विक्की मुस्के, अरविंद येनुरकर, रवि पुरोहित, राजेश शेंडे, वैभव चरडे, रोशन उइके व होम गार्ड ने कार्रवाई को अंजाम दिया.

शिवनी पारधी बेड़े पर वॉशआउट आपरेशन चलाया. इस दौरान जमीन व झाड़ियों में छिपाकर रखे लोहे के व प्लास्टिक के ड्रम निकाले गए़  4,600 लीटर कच्ची महुआ शराब व रसायन बरामद किया गया़ अन्य एक जगह पर ड्रम व प्लास्टिक की कैन में 240 लीटर गावठी महुआ शराब पकड़ी गई. कुल 2 लाख 81 हजार 400 रुपयों का माल जब्त किया. पुलिस ने बेबी बिंजू पवार, अंजू सुनील फुलमाली के खिलाफ मामला दर्ज किया. कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक डा़ सागर कवाडे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी रोशन पंडित के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया.

हिंगनघाट के खैराटी पारधी बेड़े पर कार्रवाई

हिंगनघाट पुलिस ने खैराटी पारधी बेड़े पर वॉशआउट मुहिम चलाई़  इसमें जमीन के गड्ढे से 28 प्लास्टिक ड्रम, परिसर से 10 प्लास्टिक ड्रम से 2400 लीटर महुआ रसायन व लोहे के ड्रम सहित कुल 1 लाख 21 हजार 400 रुपयों का माल नष्ट किया गया. कार्रवाई को वरिष्ठों के मार्गदर्शन में नवनियुक्त थानेदार मारोती मुलुक के निर्देश पर डीबी दल के नरेंद्र डहाके, प्रवीण बोधाने, अजहर खान, प्रमोद डडमल, विशाल बंगाले, दीपक मस्के, मंगेश वाघमारे, सौरभ गेडाम, नरेंद्र आरेकर, विजय हरणुल, सागर सांगोले ने अंजाम दिया.