tb
file

    Loading

    वाशिम. जिले में 250 टीम के माध्यम से सक्रिय टीबी मरीजों की खोज की जा रही है़  इस में अभी तक 1 लाख 23 हजार नागरिकों की जांच की गई है. जिसमें 730 संदिग्ध मरीज पाए गए है. 

    राष्ट्रीय टीबी रोग दूरिकरण कार्यक्रम के अंर्तगत 15 से 24 नवंबर के दौरान प्रत्यक्ष टीबी रोग खोज मुहिम चलायी जा रही है़  अधिक से अधिक लोगों तक टीबी रोग खोज मुहिम की जानकारी पहुंचाने के निर्देश जिप के सीईओ सुनील निकम ने दिए गए है़  जिले के 8 ग्रामीण अस्पताल, 25 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 152 उप केंद्र व 2 शहरी स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत टीबी मरीजों की खोज की जा रही है़.

    ग्रामीण भागों के 1 लाख 28 हजार 338 और शहरी भागों में 62,961 इस प्रकार से कुल 1 लाख 91 हजार 299 जनसंख्या में से 250 टीम के माध्यम से सक्रिय टीबी मरीजों की खोज की जा रही है़  

    समय पर निदान होने पर मरीज ठीक होता है 

    संदिग्ध मरीजों का निदान समय पर होने तथा उस मरीज को समय पर ही उपचार मिलने से ऐसे मरीज इस रोगो से स्वस्थ होते है़  मुहिम के दौरान जिले के वंचित घटकों पर अधिक ध्यान केंद्रित करके उन में से प्रत्यक्ष संदिग्ध मरीज की खोज की जाने का जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा़  अविनाश आहेर ने बताया है़.