
आसेगांव. खेत कुएं में गिरने से 35 वर्षीय युवा किसान की मौत होने की घटना आसेगांव परिसर के ग्राम लही में घटी. जिसकी जानकारी पुलिस को मिलते ही थानेदार सागर दानडे पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक की लाश को गांव के गोताखोरों की मदद से बाहर निकाल शव विच्छेदन के लिए भेजा गया. ग्राम लही निवासी 40 वर्षीय गजानन गुट्टे द्वारा दर्ज कराई शिकायत में कहा गया है कि मृतक राजेश गुट्टे निवासी लही 17 अप्रैल को खाना खाने के बाद गांव करीब के खेत शिवार में टहलने गया था. इसी दौरान अचानक खेत कुएं में गिरने से उसकी मौत हो गई. इस तरह की शिकायत के अनुसार थाने में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है.