
वाशिम. समीपी ग्राम काकडदाती फाटे नजीक 11 मई को नागपुर से नांदेड जानेवाली खुराणा ट्रैव्हल्स की बस को अचानक आग लग कर जल कर खाक हो गई़ आग लगने का नजर आते ही चालक ने सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया़ जिस से जीवित हानि नहीं हुई.
11 मई को प्रात सुबह 4 बजे के दरमियान बस को काकडदाती फाटे नजीक अचानक आग लगी थी़ घटना की जानकारी नप अग्निशमन को दी गई़ जिस से अग्निशमन विभाग के 2 वाहन घटना स्थल पर पहुंचे व आग को काबू में लाने का प्रयास किया. लेकिन तब तक बस जलकर खाक हो गई थी. आग शार्ट सर्किट से होने का अनुमान लगाया जाकर चालक की सतर्कता से सभी यात्री सुरक्षित रहे है.