चुनावी कामो के लिए प्राथमिकता दो

वाशिम. विधानसभा सार्वत्रिक चुनाव कार्यक्रम किसी भी समय पर घोषित हो सकता है़ इसलिए सभी संबधित यंत्रणाओं ने तैयार रहना व उसी प्रकार से विधानसभा चुनावी कामो के लिए प्राथमिकता देकर उनपर सौपे गए

Loading

वाशिम. विधानसभा सार्वत्रिक चुनाव कार्यक्रम किसी भी समय पर घोषित हो सकता है़ इसलिए सभी संबधित यंत्रणाओं ने  तैयार रहना व उसी प्रकार से विधानसभा चुनावी कामो के लिए प्राथमिकता देकर उनपर सौपे गए कार्य जुम्मेदारी से नर्धिारीत अवधि मे करने की सुचना जिलाधिकारी ह्षीकेश मोडक इन्होने दिए है़ जिलाधिकारी कार्यालय के वाकाटक सभागृह में आयोजित सभी नोडल अधिकारीयो के जायजा बैठक मे वे बोल रहे थे़ इस अवसर पर जि प के मुख्यकार्यकारी अधिकरी दीपककुमार मीना, अप्पर जिलाधिकारी दिनेशचंद्र वानखडे ,अतिरक्ति मुख्य कार्यकारी अधिकारी लिना बन्सोड ,उपजिलाधिकारी रमेश काले,उपजिला चुनाव अधिकारी संदिप महाजन,भूसंपादन अधिकारी राजेंद्र जाधव, सुहासीनी गोनेवार, जिला आपुर्ति अधिकारी देवराव वानखेडे,उपविभागीय जिला कोषागार अधिकारी चंद्रकांत खारोडे,समाज कल्याण सहा़ आयुक्त माया केदार,जिला समाज कल्याण अधिकारी अनंत मुसले ,उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारी समरीन सैय्यद, अधक्षिक तथा तहसीलदार प्रशांत जाधव,शीतल वाणी,जिला महिला व बालविकास अधिकारी सुभाष राठोड आदि प्रमुखता मे उपस्थित थे़

जिलाधिकारी ह्षीकेश मोडक इन्होने आगे कहा कि,भारत चुनाव आयोग ने हाल ही मुंबई मे विधानसभा चुनाव पूर्वतैयारी का जायजा लिया है़ किसी भी समय पर चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हो सकती है़ इस के साथ ही आचार संहिता भी लागू होगी़ जिस से आदर्श आचार संहिता की अंमलबजावणी ,उमेदवारी आवेदन स्विकारने की प्रक्रीया ,चुनाव खर्च बाबत विविध दस्ते का गठन, मतदान यंत्र, मनुष्य बल व्यवस्थापन आदी बातो को तुरंत पूर्ण करना पडेगा़ चुनाव आयोग ने नश्चिति करने के अनुसार प्रत्येक मतदान केंद्रो पर 15 आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराए जानेवाली है़ उमेदवारी आवेदन पत्र भरने के अंतिम तिथी तक मतदाताओ का पंजियण शुरु रहनेवाला है़ प्रत्येक दव्यिांग मतदाता मतदान के लिए आए.

इस लिए उनके लिए आयोग ने नश्चिति की गई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी़ इसलिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर कितने दव्यिांग मतदाता है़ इस बाबत की जानकारी संकलित करके उस के अनुसार वाहनो का नियोजन व सुविधा उपलब्ध कराए़  मतदान केंद्रोपर नियुक्त किए जानेवाले अधिकारी ,कर्मचारीयो का प्रशक्षिण लेकर उनको मतदान यंत्र चलाने बाबत मार्गदर्शन करना चाहिए़ भारत चुनाव आयोग मार्फत मुंबई मे हुई जायजा बैठक मे दिए गए नर्दिेशो की जानकारी जिलाधिकारी इन्होने इसअवसर पर उपस्थितो को दी़ इसके अनुसार सभी संबधित अधिकारीयों ने कार्यवाई करने की सुचना भी जिलाधिकारी इन्होने दिए है़