जिले के पुलिस अधिकारीयों को विशेष अधिकार प्रदान

वाशिम. जिले मे 21 सितबंर से विधानसभा चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है़ 21 अक्टुबर को मतदान व 24 अक्टुबर को मतगणना हो रही है़ विधानसभा चुनाव शांतीपूर्ण संपन्न होना व चुनाव कालावधि मे कानुन

Loading

वाशिम. जिले मे 21 सितबंर से विधानसभा चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है़ 21 अक्टुबर को मतदान व 24 अक्टुबर को मतगणना हो रही है़ विधानसभा चुनाव शांतीपूर्ण संपन्न होना व चुनाव  कालावधि मे कानुन व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के सभी फौजदार व उनसे वरष्ठि अधिकारीयों को महाराष्ट्र पुलिस कानुन की धारा 36 नुसार 21 सितबंर से 25 अक्टुबर तक के कालावधि के लिए विशेष अधिकार प्रदान किए गए है़ ऐसी जानकारी जिला पुलिस अधक्षिक वसंत परदेशी इन्होने दि है़.

इस मे रस्तो से जानेवाले जमाव मे के लोगो को किसप्रकार से चलने के नर्दिेश देना,शोभायात्रा का मार्ग व समय विहीत करना,शोभायात्रा अथवा उपासना के समयी बाधत्ि नही होने देना, सार्वजनिक सुव्यवस्था रखना, सार्वजनिक अथवा रस्ते  पर गाने अथवा वाद्य बजाना बाबत विनियमित करना,उनपर नियंत्रण रखना उसी प्रकार से सक्षम प्राधिकारी इन्होने धारा 33,35,37 से 40,42,43 व 45 अन्वये दिए किसी भी आदेश को अधिन रहनेवाले व उसको पुष्ठी देनेवाले योग्य आदेश देने के अधिकार जिले के सभी फौजदार व इनसे वरष्ठि अधिकारीयों को अधिकार प्रदान किए गए है़ ऐसी जानकारी जिला पुलिस अधक्षिक वसंत परदेशी इन्होने प्रेस वज्ञिाप्ती व्दारा दी है़