MP: 25 quintal limit on purchase of gram, lentils and mustard removed
File Photo

वाशिम. जिले के 6,612 किसानों ने गारंटी मूल्य से तुअर विक्री के लिए तीन महिने के पूर्व नाफेड की ओर आनलाइन पंजीयन किया था़ लेकिन अभी तक केवल 349 किसानों के तुअर फसल की गिनती हो सकी़ बारदाना के अभाव

Loading

वाशिम. जिले के 6,612 किसानों ने गारंटी मूल्य से तुअर विक्री के लिए तीन महिने के पूर्व नाफेड की ओर आनलाइन पंजीयन किया था़ लेकिन अभी तक केवल 349 किसानों के तुअर फसल की गिनती हो सकी़

बारदाना के अभाव में रुकी गिनती

दरम्यान गत दस दिनो से बारदाना नही मिलने से तुअर गिनती रुक गई़ 6,263 किसान तुअर गिनती की प्रतीक्षा कर रहे है़ खरीफ मौसम के लिए पैसों का जुगाड करने वाले किसान इस कारण से आर्थिक अडचन मे आ गए है.जिले में मालेगांव, वाशिम, रिसोड, मानोरा इन चार स्थानों पर नाफेड की ओर से गारंटी मूल्य में तुअर व चना खरीदी शुरू की गई थी़ तो कारंजा व मंगरुलपीर में वीसीएमएस अंर्तगत तुअर व चना फसल की खरीदी की जा रही है़

चना विक्री के लिए 311 किसानों ने किया पंजीयन 

नाफेड की ओर तुअर विक्री के लिए 6,612 किसानों ने तो चना विक्री के लिए 311 किसानों ने पंजीयन किया है़ इसके अलावा वीसीएमएस अंर्तगत तुअर बिक्री के लिए 10, 696 किसानों ने तो चना विक्री के लिए 274 किसानो ने पंजीयन किया है़ इनमें से व्हीसीएमएस अर्तगत की खरीदी प्रक्रीया शुरु है़ लेकिन नाफेड की खरीदी प्रक्रिया बारदाना के अभाव में रुक गई है़ अभी तक नाफेड ने केवल 249 किसानों की 4,525 क्विंटल तुअर व 5 किसानों की 25 क्विंटल चना गिनकर लिया है़

VCMS की खरीदी प्रक्रीया शुरू 

दरम्यान बारदाना नहीं रहने से खरीदी प्रक्रीया बंद होने का बताया जा रहा है़ तो दूसरी ओर वीसीएमएस के खरीदी प्रक्रीया के लिए प्रर्याप्त रूप में बारादाना उपलब्ध रहने से मंगरुलपीर व कारंजा में तुअर व चना खरीदी शुरू है़ दरम्यान इन दोनों स्थानों पर अभी तक 1,877 किसानों की 36,578 क्विंटल की गिनती की गई है़