4- जिले में 14 शालाओं के नतीजे 100 प्रश

वाशिम. जिले में 301 शालाएं है़ जिनमें से 14 शालाओं का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा है़ इनमें शांतिनिकेतन इंग्लिश स्कूल वाशिम, मुलीबाई चरखा इग्लिश स्कूल वाशिम, ज्ञानेश्वर विद्यालय मांडवा, मौलाना अब्दुल

Loading

वाशिम. जिले में 301 शालाएं है़ जिनमें से 14 शालाओं का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा है़ इनमें शांतिनिकेतन इंग्लिश स्कूल वाशिम, मुलीबाई चरखा इग्लिश स्कूल वाशिम, ज्ञानेश्वर विद्यालय मांडवा, मौलाना अब्दुल कलाम उर्दू हाईस्कूल चिंचाबाभर, राजस्थान माध्यमिक शाला रिसोड, श्री जिनवरसा चवरे विद्यालय कारंजा, आर.जे.चवरे विद्यालय कारंजा, इंग्लिश प्री व माध्यमिक स्कूल काली कारंजा, परमहंस झोलेबाबा विद्यालय, यशवंतराव चव्हाण इंग्लिश हाईस्कूल मंगरुलपीर, निर्मलादेवी जैन विद्यालय शेलुबाजार, लोकहित माध्यमिक मराठी शाला मानोरा, सरस्वती राऊत मिडल स्कूल, तारांगण इंग्लिश स्कूल धनज बु़ आदि का समावेश है़

गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष जिले का परीक्षा परिणाम घटा
गत वर्ष वाशिम जिले का 10 वीं के परीक्षा परिणाम 89.50 प्रश था. संभाग में अव्वल आया था़ इसी प्रकार से जिले के कुल 297 शालाओं में से 35 शालाओं का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा था़ लेकिन इस वर्ष जिले का परीक्षा परिणाम 75.31 प्रतिशत आकर संभाग में दूसरा क्रमांक पर आया है़