जिला महिला अस्पताल में भरे जाएंगे 97 पद

वाशिम. जिला महिला अस्पताल के लिए 97 पदों के प्रारूप समेत उपकरणों की खरीदी करने के लिए शासन ने प्रशासनिक मान्यता दी है़ मंजूर पदों में यहां के जिला महिला अस्पताल के पदों का भी समावेश है़ जिला महिला

Loading

वाशिम. जिला महिला अस्पताल के लिए 97 पदों के प्रारूप समेत उपकरणों की खरीदी करने के लिए शासन ने प्रशासनिक मान्यता दी है़ मंजूर पदों में यहां के जिला महिला अस्पताल के पदों का भी समावेश है़ जिला महिला अस्पताल में उपकरणों के व कर्मचारियों पद निर्मिति बाबत विधायक लखन मलिक ने पहल की थी़ इस संदर्भ में मान्यता बाबत का एक पत्र हाल ही में मलिक को प्राप्त हुआ है़ जिला महिला अस्पताल के पद मान्यता में एक वैद्यकीय अधीक्षिक, एक वैद्यकीय अधिकारी, एक बालरोग विषेतज्ञ, दो बधिर विषेतज्ञ, महिला रोग विषेतज्ञ, प्रशासकीय अधिकारी समेत कुल 97 पदों की निर्मिति के लिए मान्यता प्राप्त हुई है़

– विधायक मलिक के प्रयासों को मिली सफलता

जिला निर्मिति को 12 वर्षों का अवधि होने के बाद भी जिले को स्वंतत्र महिला अस्पताल नहीं था़ जिससे गरीब, सामान्य महिलाओं को उपचार के लिए अकोला जाना पड़ता था़ लेकिन पूर्व मंत्री सुभाष झनक ने जिला महिला अस्पताल के लिए प्रयास करके निधि उपलब्ध कराया था़ विगत पांच वर्षों से इस अस्पताल का काम शुरू था़ मात्र पिछले दो वर्षों से अस्पताल की सुसज्जित भवन खड़ा कर पदों की मान्यता के अभाव से यह अस्पताल शुरू नही हो सका़ इस संदर्भ में विधायक लखन मलिक ने अनेक बार प्रयास किया़ अब उनके प्रयासों को सफलता मिली है़ 97 पदों के प्रारूप को शासन ने मान्य किया है़ महिला अस्पताल शुरू होने के बाद जिले भर की महिला मरीजों को इसका लाभ मिलेगा.