भोजन से लोगों को विषबाधा, सभी के स्वास्थ्य में सुधार

वाशिम. समीपी ग्राम बिटोडा तेली में तेरहवीं का भोजन करने से 50 से 60 लोगों को विषबाधा हुई थी. सभी को जिला सामान्य चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती किया गया था़ उपचार के बीच सभी के स्वास्थ्य में

Loading

वाशिम. समीपी ग्राम बिटोडा तेली में तेरहवीं का भोजन करने से 50 से 60 लोगों को विषबाधा हुई थी. सभी को जिला सामान्य चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती किया गया था़ उपचार के बीच सभी के स्वास्थ्य में सुधार होने की जानकारी मिली है़ प्रकरण में ग्राम बिटोडा तेली में भगवान वंजारी की तेरहवीं का कार्यक्रम था़ इस कार्यक्रम के लिए ग्राम के लोग भोजन करने आए थे़.

दोपहर को भोजन करने के बाद रात में लोगों को उलटियां व दस्त की शिकायत होने लगी़ उन्हें तुरंत जिला सामान्य चिकत्सिालय में उपचारार्थ भरती किया़ भरती किए गए लोगों में महिला, युवती, युवक, पुरुष व बालकों का समावेश है़ डाक्टरों ने तुरंत इन पर उपचार शुरु किए़ विषबाधा कैसे हुई इसकी नश्चिति रुप से जानकारी नहीं मिली. लेकिन ग्रामवासियों के अनुसार ग्राम के कुएं में ब्लीचींग पावडर का प्रमाण अधिक होने से यह प्रकार होने का संदेह मरिजों ने बताया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्राम बिटोडा में जा रही है़ उनके जांच के बाद ही मुख्य कारण सामने आने की संभावना व्यक्त की जा रही है़