तहसील स्तर पर वितरीत होगा शौचालय अनुदान

वाशिम. स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय निर्माण कर उपयोग करने वाले लाभार्थियों को प्रोत्साहन के रुप में दिया जानेवाला अनुदान का वितरण अब तहसील स्तर पर किया जाएगा. यह जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी

Loading

वाशिम. स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय निर्माण कर उपयोग करने वाले लाभार्थियों को प्रोत्साहन के रुप में दिया जानेवाला अनुदान का वितरण अब तहसील स्तर पर किया जाएगा. यह जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक कुमार मीना ने दी है़ लाभार्थियों को अनुदान प्राप्त होने के लिए लगने वाला विलंब टालने के लिए यह निर्णय लिए जाने का सीईओ मीना ने बताया़ स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत वाशिम जिला बेसलाइन सर्वे 2012 (बी.एल.एस.) के अनुसार 2018 में शौचमुक्त ग्राम घोषित किया गया था़ लेकिन इस सर्व्हे में अनेक परिवार छुट गए थे़ इसके बाद छुटने वाले परिवार को ग्रामसेवक द्वारा दूसरी बार सर्वे (एल.ओ.बी.) किया गया़ इसमें पात्र रहनेवाले लाभार्थियों को जिला स्तर पर अनुदान का वितरण किया गया़

अनुदान प्राप्ति का अंतिम समय
इसमें कुछ परिवार छूट जाने की जानकारी सरकार के निर्देश में आने से तीसरी बार सर्वे (एन.ओ.एल.बी.) ग्राम में ही समिति नियुक्त कर किया गया़ इसका ऑनलाइन पंजीयन किया जा रहा है़ कुछ स्थानों पर निर्माण कार्य की शुरुआत भी हो गई है. अनुदान प्राप्ति के लिए यह अंतिम अवसर होकर लाभार्थियों ने तुरंत शौचालय का निर्माण कार्य कर तहसील स्तर पर अनुदान की मांग करने का आह्वान जिला परिषद प्रशासन की ओर से किया गया है. शौचालय निर्माण कर उपयोग करनेवाले पात्र लाभार्थियों का प्रोत्साहन अनुदान उन्हें तुरंत प्राप्त हो इसलिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक कुमार मीना ने तहसील स्तर पर ही निधि का वितरण किया है़ जिससे शौचालय प्रोत्साहन अनुदान की मांग को लेकर लाभार्थियों को संबंधित गुट विकास अधिकारी से संपर्क करने का आहवान भी मीना ने किया है़