Ganja
Representative Photo

Loading

यवतमाल. पारवा पुलिस थाना अंतर्गत सावली सदोबा पुलिस दुरक्षेत्र हद के शिवर (भंडारी) के गुट क्रमांक 180 में तिल फसल के मध्य गांजे की फसल लगाने की जानकारी पारवा पुलिस को मिलते ही कार्रवाई की गई. इस दौरान 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. तिल फसल के मध्य हिस्से में 11 गांजा वनसंपदा के पौंधे लगाने की बात पुलिस को दिखाई दी.

पुलिस ने 11 गांजा वनसंपदा के पौधे, पत्तियां सहित 33 किलो वजन का गांजा कुल 1 लाख 51 हजार 960 रुपयों का माल जब्त किया. इस मामले में शिवरतांडा के 2 लोगों पर मामला दर्ज किया गया.

कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक पवन बनसोड, अपर पुलिस अधीक्षक पीयूष जगताप, उपविभागीय पुलिस अधिकारी राजेश्वर वैजने, अपराध शाखा के पीआई आधारसिंह सोनोने के मार्गदर्शन में संदीप नरसाले, पुलिस उपनिरीक्षक संदीप बारिंगे, पुलिस उपनिरीक्षक राहुल वानखड़े, मनोज सिंघडवाड, अजित बंसोड,योगेश डगवार, सुनील खंडागले, नीलेश निमकर, सुधीर पिदुरकर, रजनीकांत मडावी आदि ने की.