Representative Photo
Representative Photo

Loading

यवतमाल. कलंब तहसील के वर्धा-कलंब मार्ग पर स्थित अशोका वाइन बार के पास बुधवार की शाम 5.15 बजे के दौरान यवतमाल एलसीबी के पुलिस दल ने 18 किलो 202 ग्राम गांजा पकडकर आरोपी साहील केशवराव शिरभाते (23) निवासी इंदिरा नगर कलंब (माथा) व दिनेश राजू रोहणे (26) निवासी हलबीपुरा प्रभाग क्रं. 13 कलंब को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन एक आरोपी तोसिब निवासी यवतमाल फरार हो गया.

सूत्रों के अनुसार वर्धा से कलंब की ओर बुधवार को मोटरसाइकिल क्रं. एमएच-29/एझेड-9767 से तीन लोग गैरकानूनी तरीके से एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रतिबंधित अमली पदार्थ गांजा 18 किलो 202 ग्राम लेकर आने की गुप्त जानकारी स्थानीय अपराध शाखा को मिली थी, कलंब से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नागपुर हाईवे के उड़ान पुल के पास जाल बिछाकर पुलिस ने उन्हें पकड़ा.

मामले की शिकायत सहायक पुलिस निरीक्षक विनोद दिलीप चव्हाण ने दी. इस मामले में गांजा समेत कुल 4 लाख 64 हजार 160 रुपए की सामग्री जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 20 एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत कार्रवाई की गई. इस मामले में जांच पुलिस निरीक्षक स्थानीय अपराध शाखा यवतमाल कर रही है.