नकली नोटों के साथ 4 युवक गिरफ्तार, यवतमाल पुलिस की बड़ी कारवाई

    Loading

    • 200 रुपयों की 108 नकली नोट, 4 मोबाईल, 2 मोटरसाईकीलें जब्त

    यवतमाल. नकली नोटों को चलन में ला रहे यवतमाल निवासी 3 युवकों कों पुलिस ने धर दबोचा है. पकडे गए इन युवकों से पुलिस ने 200 रुपयों की 108 नोटों समेत मोबाईल, मोटरसाईकीलें जब्त कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया. आज 11 मई को जिला पुलिस अधिक्षक डा.दिलीप पाटील भुजबल के निर्देशों पर स्थानिय अपराध शाखा के दस्ते ने यह कारवाई की गयी.

    इस मामलें में पकडे गए आरोपी युवकों में सैयद वसीम सैयद जमील 23 निवासी बिलाल नगर कोहिनूर सोसायटी यवतमाल,वसिम शाह उर्फ मुन्ना अहमद शाह 27 निवासी पाटील लेआऊट यवतमाल, दानिश शाह तय्यब शाह 19 निवासी सुंदर नगर भोसा रोड और शाकीब हमीद अकबानी 21 निवासी मेमन कॉलनी यवतमाल का समावेश है. 

    पुलिस सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्थानिय एलसीबी के पुलिस निरीक्षक को मुखबीर से जानकारी मिली थी की, यवतमाल शहर में कुछ युवक असली भारतीय मुद्रा के बदले में 200 रुपए राशि की दुगनी नोटें बेंच रहे है.यह लोग 10 मई को स्थानिय पांढरकवडा मार्ग परिसर में नकली नोट बेंचने आएंगे, यह जानकारी भी पुलिस को मिली. जिसकी जानकारी जिला पुलिस अधिक्षक को दी गयी.

    जिसके बाद स्थानिय अपराध शाखा ने इस परिसर में ट्रैप रचा था, जिसके बाद इस परिसर में 2 लोग संदिग्ध हलचलें करते हुए दिखे, जिसके बाद पुलिस ने पांढरकवडा मार्ग से सैयद वसीम,वसीम शाह उर्फ मुन्ना,दानिश शाह इन तीनों युवकों को धर दबोचा, इस समय उनकी तलाशी लेकर पुलिस ने उनसे 79 नग 200 रुपए किंमत की नकली नोटें बरामद की, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया.

    पकडे गए आरोपीयों ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया की, उन्होने यह नकली नोटें मेमन सोसायटी निवासी शाकीब अकबानी से लेने की जानकारी दी, जिससे पुलिस ने शाकीब को भी कब्जे में लेकर तलाशी ली, तब उससे पुलिस ने 19 नग 200 रुपयों की नकली नोटें बरामद की.पुलिस ने इस कारवाई में 4 आरोपीयों को हिरासत में लेकर उनसे 108 नग 200 रुपयों की नकली नोटें, 2 मोटरसाईकीलें, 4 मोबाईल फोन मिलाकर 96 हजार रुपयों का माल जब्त कर लिया.

    इन युवकों के खिलाफ यवतमाल शहर पुलिस थाने में धारा 489(ब)(क),120(ब),34 भादंवी के तहत अपराध दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया.इस कारवाई को एसपी.डा.दिलीप पाटील भुजबल, अपर पुलिस अधिक्षक डा.खंडेराव धरणे के नेतृत्व में एसडीपीओ संपतराव भोसले, एलसीबी के पुलिस निरीक्षक प्रदिप परदेशी, एपीआय गणेश वनारे, एपीआय विवेक देशमुख,पुलिस उपनिरीक्षक योगेश रंधे, पुलिस उपनिरीक्षक सागर भारस्कर, हवालदार बंडु डांगे,हवालदार मोहम्मद चव्हाण, हरिष राऊत, पुलिसकर्मी निलेश राठोड, विनोद राठोड,सुधीर पिदुरकर, किशोर झेंडेकर, महेश नाईक, सलमान शेख, मोहम्मद भगतवाले, धनंजय श्रीरामे, जितेंद्र चौधरी ने अंजाम दिया.

    पुलिस ने बताया की बरामद की गयी नकली नोटों का रंग कुछ स्थानों पर फिका और कहीं पर काफी गहरा है, साथ ही नोटों का कागज यह असली नोटों की तुलना में काफी साधा और इनपर कहीं भी सिक्युरिटी मार्क नही पाया गया, जिससे यह सभी नकली नोटें होने की जानकारी पुलीस ने दी.इसी बीच नकली नोट का नेटवर्क कहां से जुडा है, इसमें और कौन शामिल है, इसकी जांच पडताल में पुलिस जुट चुकी है.

    कारवाई करनेवाले दस्ते को रिवॉर्ड घोषित

    नकली नोटों का यह गंभीर और संवेदनशील मामला होने और देश की अर्थव्यवस्था से जुडा अपराध उजागर करने पर जिला पुलिस अधिक्षक डा.दिलीप पाटील भुजबल ने एलसीबी यवतमाल के अधिकारी, और अमलदार को 25 हजार रुपयों का सी नोट, जीएसटी प्रोत्साहन पर पुरस्कार घोषित किया है.