लिखीत आश्वासन के बाद पांचवे दिन अनशन खत्म, तहसीलदार गिरीश जोशी ने की मध्यस्ती

    Loading

    मुकूटबन. बी. एस. इस्पात कोयला कपंनी ने कोयला खनन के लिए लगनेवाले  रुईकोट  परिसर में सभी किसानों खेती एक समय पर खरेदी की जाए इसके लिए रुईकोट परिसर के अनेक किसानों  ने बी. एस. इस्पात कोयाला कंपनी के मुख्य द्वार के सामने बैलबंडी समेत पिछले पांच दिनों से अनशन शुरू किया था. अखिर पांचवे दिन तहसीलदार गिरीश जोशी के मध्यस्थी ने बी. एस. इस्पात निजी कोयला कंपनी ने लिखित आश्वासन देने के बाद अनशनकर्ताओं ने निंबू शबरत ग्रहण कर अनशन खत्म किया.

     रुईकोट परिसर की पुरे आवास व खेत जमीन लिया जाए, साथ ही  प्रदूषण, वायु, ध्वनी, धुल से रुईकोट के  नागरिकों से कोयला कपंनी से परेशानी ना हो इस ख्याल रखा जाए.  यातायात का मार्ग खुला किया जाए, जमिनी खरीदी करते समय विस्तार पत्र का प्रयोग ना करते हूए एक साथ जमीन रखेदी की जाए,  जमीन का पूरा मुआवाजा मिलने के बाद ही जमीन अधिग्रहण करनी चाहिए. 

    शुरूआत की समय पर 17/11, 17/18, 17/2,  17/1 अ,  18 / 2 अ,  19,49/4, 50/2, 50/2.50 /2अ, 51/3, 46/1 यह हेक्टर क्षेत्र 31 दिसंबर  2022 तक लिया जाए. मायनिंग लिझ के बाहर आनेवाले खेत  बलिराम गिरसावले, शेख चाद शेख छोटू, सुधाकर रामलू पल्लीवार, तुलसिदास देवांतवार, किष्टू हुषना तूनकीवार, संभा पारशिवे, लक्ष्मण तिपरतिवार, गंगाधर मोहितकार, विठ्ठल मोहितकार, बेबी पारशिवे, विकास बोरतवार गूट नं. 44, 45, 58, 120  इस गूट नंबर का 6 माह के भीतर अनुमती निकालकर  1 दिसंबर 2022 को इसारपत्र  व  01 दिसंबर 2023 को खरेदी की जाए,  रुइकोट के भाग्यश्री रविंद पुल्लीवार, रविंद्र सुधाकर पुल्लीवार, बलिराम जयराम गिरसावले, गुडूजी गिरसावले के आवास लिया जाए,  एक गूट को  10 लाख रुपये तथा नोकरी दिया जाए समेत अन्य मांग लिखित रूप में दिया. 

     पूर्व गृहराज्य मंत्री व  चंद्रपूर लोकसभा क्षेत्र  हंसराज अहिर, विधायक संजीवरेड्डी बोदकुरवार, सरपंच मिना आरमुरवार, तहसिलदार गिरीश जोशी, थानेदार अजीत जाधव, भालचंद्र बरशेट्टीवार, गिरिजाशंकर शिवराम टिपले,  पूर्व सरपंच शंकर लाकडे, अनिल डमारे पडोली चंद्रपूर, रविंद्र सुधाकर पुल्लीवार  समेत के उपस्थित अनशकर्ता ने बि एस इस्पात लिमिटेड के व्यवस्थापक अजय प्रजापती ने लिखीत आश्वासन दिया जिस वजह से अनशन खत्म किया.