
यवतमाल. महागांव से पुसद मार्ग पर स्थित पिंपलगांव सूतमिल के सामने मोड पर झाडियों के बीच बस और बेलोरा पीकअप वाहन की आमने सामने भिडंत हो गई. इस हादसे में पीकअप वाहन चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. यह घटना मंगलवार की दोपहर में सामने आयी.
महागांव तहसील के पिंपलगांव सूतमिल के पास मंगलवार की दोपहर में पुसद से माहुर की तरफ जा रही बस नंबर एम एच 20 बी एल 4011 और विपरित दिशा से आ रहे पीकअप वाहन नंबर एमएच-16 सिडी-0652 की आमने सामने भिडंत हो गई. हादसे में पीकअप वाहन चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त की जा रही है.
दोनों छोर पर घनी झाडियां
पुसद से माहुर मार्ग कासोला से कान्हा फाटा तक काफी छोटा है. इस रास्ते के दोनों छोर पर घनी झाडियां उग आयी है. इस हालात में यहां पर मोड मार्ग होने तथा झाडियों के चलते दोनों छोर से वाहन लेकर गुजरनेवाले वाहन चालकों को सामने से आ रहे वाहन दिखाई नहीं देते है. जिसके चलते यह हादसा होने की खबर है. हादसा इतना भीषण था कि पीकअप बोलेरो वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुसद ग्रामीण पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर जांच शुरू की है.