आयशर ट्रक सहित लाखों का गुटखा जब्त, आर्णी पुलिस की कार्रवाई

    Loading

    आर्णी. आर्णी पुलिस ने बुधवार को बेग पेट्रोल पंप के सामने आयशर ट्रक सहित लाखों रुपयों के गुटखे की खेप पकडी. मिली जानकारी के अनुसार नागपुर से नांदेड की दिशा में पशु खाद्य भरकर ले जा रहे आयशर ट्रक में गुटखा लेकर जाने की गुप्त सूचना आर्णी पुलिस थाने के निरीक्षक पितांबर जाधव को मिली थीं.

    यह गुप्त सूचना मिलते ही थानेदार ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को कार्रवाई करने की सूचनाएं दी. आर्णी पुलिस ने बेग पेट्रोल पंप के सामने नाकाबंदी कर आने और जानेवाले वाहनों की तलाशी लेना शुरू किया. इस समय आयशर ट्रक नंबर CG-04 NH-0089 को रोककर तलाशी ली गई. ट्रक में पशु खाद्य के आड में गुटखा तस्करी करने की बात सामने आयी. इसके बाद पुलिस ने अलग अलग सफेद बोरियों से 24 लाख 24 हजार 800 रुपयों का गुटखा बरामद किया.

    इस कार्रवाई में पुलिस ने आयशर ट्रक व गुटखे की खेप सहित 48 लाख रुपयों का माल जब्त किया है.  पुलिस ने आयशर ट्रक चालक नागपुर निवासी कुशेन्द्र साहु को हिरासत में लिया. यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक पितांबर जाधव के मार्गदर्शन में एपीआई गणपत कालुसे, पीएसआई किशोर खंदार, विजय चव्हाण, मनोज चव्हाण ने की.