पालकमंत्री संजय राठोड की उपस्थिति में किया पौधारोपन, शिवसेना जिला कार्यालय में हुआ ध्वजारोहण

Loading

यवतमाल. शिवसेना के 54वें वर्धापन दिन अवसर पर शिवसेना जिला कार्यालय में यवतमाल जिले के पालकमंत्री तथा शिवसेना नेता संजय राठोड के हाथों भगवे ध्वज का अनावरण किया गया. इसके अलावा स्थानीय ऑक्सीजन पार्क में बरगद के पेड लगाकर शिवसेना का वर्धापन दिवस मनाया गया. महाराष्ट्र में  19 जून 1966 को शिवसेना का नर्मिाण किया गया.  प्रबोधनकार ठाकरे की उपस्थिति में कुछ सहयोगीयों समेत बालासाहेब ठाकरे ने शिवसेना की स्थापना की. शिवसेना ने 1980 से  हिंदुत्ववाद की भूमिका लेना प्रारंभ किया. 

शिवसेना के वर्धापन दिन अवसर पर पौधारोपन किया गया. शिवसेना जिला कार्यालय में  पालकमंत्री संजय राठोड के हाथों भगवा ध्वजारोहन किया गया. इस समय  जिला प्रमुख पराग पिंगले, राजेंद्र गायकवाड, वश्विास नांदेकर, नगराध्यक्षा कांचन चौधरी, प्रवीण पांडे, श्रीधर मोहोड, गजानन डोमाळे, किशोर इंगळे, संजय रंगे, गजानन इंगोले, लता चंदेल, नर्मिला विनकरे, सागर पुरी, कल्पना दरवई, राजेंद्र कोहरे, योगेश भांदक्कर, चेतन क्षीरसाठ, अशोक पुरी, अमोल धोपेकर उपस्थित थे. जिले में भी विविध जगह सामाजिक उपक्रमों के माध्यम से वर्धापन दिन मनाया गया. 

ऑक्सीजन पार्क में पौधारोपन
शिवसेना के 54वें वर्धापन दिन अवसर पर ऑक्सीजन पार्क में पालकमंत्री तथा वनमंत्री संजय राठोड तथा शिवसेना पदाधिकारीयों ने 54 बरगद के वृक्ष लगाए. इन वृक्षों को स्व. प्रबोधनकार ठाकरे, बालासाहेब ठाकरे, माँ साहेब ठाकरे, वामनराव महाडिक, दत्ताजी सालवी, मधुकर सरपोतदार, प्रमोद नवलकर, शरद आचार्य, राजेश्वर रागीनवार, आनंद दिघे, सुभाष पारकर, थीम बहादूर थापा, वठ्ठिल चव्हाण, भाई वर्तक, चंद्रकांत पडवल, डा. रमेश प्रभू, दादा कोंडके, अमरनाथ पाटील, संजय बंड, रमेश मोरे, दत्ता पुसदकर, हिंदुराव निंबाळकर, काका वडके, विजय लोके, कमलाकर जामसांडेकर, प्रकाश परांजपे, सतीश प्रधान और यवतमाल जिले के  प्रकाश चालीसगावकर, लक्ष्मण किनकर, नरेंद्र कोल्हे, नाना ताजने, विनोद डेहणकर, परशु पारस्कर, मनोहर बापू देशमुख, डा. ज्ञानेश्वर राऊत, उत्तम तायडे, दादू मश्रिा, व्यंकटराव मेटकर आदि के नाम दिए गए. इस कार्यक्रम में वन विभाग के  अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे.