public curfew
File Photo

Loading

वणी. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सर्वपक्षीय नेताओ एवं सामाजिक संगठनो ने सोमवार से शुक्रवार तक  जनता कर्फ्यू की घोषणा की थी. जिसका व्यापक असर शहर  मे देखा गया. वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से शहर के लोग सोमवार को पूरे दिन अपने अपने घरो मे जमे रहे. शहर की सभी सड़कें, गलियां एवं चौक चौराहे पूरी तरह से वीरान नजर आए. वहीं सभी छोटी बड़ी दुकानें, प्रतष्ठिान, बाजार  शत प्रतिशत बंद रहे. शहर की गलियो मे स्थित लोगों की मूलभूत सामानो को उपलब्ध कराने वाली दुकानें भी जनता कर्फ्यू के दौरान बंद पाई गई. चारो तरफ सन्नाटा हीं सन्नाटा पसरा रहा.

शहर वासियों ने पूरे वश्वि पर आए इस खतरे की गंभीरता को देखते हुए जनता कर्फ्यू का भरपूर समर्थन किया. हालांकि इस दौरान इक्के दुक्के लोगो को सड़कों पर घूमते देखा गया. फल एवं सब्जी की इक्का दुक्का दुकाने चालु दीखी. पूरे मानव जाति के अस्तत्वि पर आए इस बड़े खतरे को रोकने के लिए जनता कर्फ्यू के दौरान मेडीकल एवं कृषि केंद्र सुबह तीन घंटे शुरू रहे. फल वक्रिताओ ने मंगलवार से अपनी दुकाने खोलने का फैसला लिया है. जबकी वाँइन शाँप एवं कुछ बार भी खुले रहे. लिहाजा लोगों को संकल्पित होकर सावधानी एवं सतर्कता के साथ सामंजस्य बिठाते हुए इससे लड़ना होगा. तब जाकर पूरी मानव जाति के ऊपर मंडरा रहे इस बड़े खतरे को टाला जा सकता है.