President Rajapaksa expressed displeasure over presenting incorrect figures of Kovid deaths amid rising cases of Corona in Sri Lanka
File Photo

    Loading

    यवतमाल.  गत 24 घंटों में जिले में 11 मरीज नये पाजिटिव मिले है. 15 लोग स्वस्थ होने से उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया. जिला परिषद स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को कुल 1005 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई. इनमें से 11 मरीज नए से पाजिटिव मिले तो 994 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. वर्तमान में जिले में 62 मरीज एक्टिव पाजिटिव है. अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 72656 तो स्वस्थ होनेवालों की कुल संख्या 70808 हो गई है. जिले में कोरोना से अबतक कुल 1786 बाधितों की मौत हो गई है.

    पाजिटिव निकले वालों में बाभुलगांव के 2, दिग्रस से 1, घाटंजी से 2, नेर के 2, पांढरकवड़ा 1, रालेगांव 1 और वणी के 2 मरीज शामिल है.

    जिले में अब तक  6 लाख 74 हजार 797 टेस्ट हुए. इनमें से 6 लाख 02 हजार 105 निगेटिव निकले है. वर्तमान में जिले का पाजिटिविटी रेट 10.77 है. पाजिटिविटि रेट 1.09 है तो मृत्युदर 2.46 है.        

    अस्पतालों में 2,231 बेड उपलब्ध

    जिले के गवर्नमेंट मेडिकल कालेज में 11 डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर और 34 निजी कोविड अस्पताल में कुल बेड की संख्या 2279 है. इनमें से 48 बेड मरीजों के लिए उपयोग में है. 2231 बेड उपलब्ध है. इनमें गर्वनमेंट मेडिकल कालेज में कुल 577 बेड में से 30 बेड मरीजों के लिए उपयोग में है. 547 बेड शेष, 11 डीसीएचसी में कुल 526 बेड में से 15 मरीजों के लिए उपयोग में तो 511 बेड शेष व 34 निजी कोविड अस्पताल में कुल 1176 बेड में से 3 उपयोग में तो 1173  बेड शेष है.

    नियमों का कड़ाई से पालन करें

    कोरोनावायरस रोगियों की दिन-प्रतिदिन बढ़ती संख्या को देखते हुए नागरिकों को सरकार और प्रशासन के दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए. साथ ही नागरिकों ने अपनी प्रतिकार शक्ति बढ़ाने के लिए टीकाकरण करने के साथ-साथ नियमित रूप से मास्क, सामाजिक दूरी, बार-बार हाथ धोना, भीड़ से बचना आदि को सख्ती का पालन करने का आह्वान जिलाधिकारी ने किया है.