Court
प्रतीकात्मक तस्वीर

Loading

पुसद (सं). काली दौलत में 3 दिसंबर 2021 को दो गुटों में मारपीट हुई थी. मारपीट में एक युवक की मृत्यु हो गई थीं. वहीं दूसरा युवक घायल हुआ था. इस घटना के बाद गांव में आगजनी की घटना भी सामने आयी थी. घटना में अनेक लोग जख्मी हुए थे. दुकान लूटने की घटना भी सामने आयी थी.

पुसद ग्रामीण पुलिस ने विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में गिरफ्तार किए गए सय्यद कलीम सय्यद हाफिज नामक आरोपी ने उसके वकील मार्फत नियमित जमानत पाने का आवेदन दाखिल किया था. जिसमें आरोपी द्वारा किए गए हमले में किसी की भी मृत्यु नहीं होने की बात का स्पष्ट उल्लेख किया गया था और जिस व्यक्ति ने वार किया उस व्यक्ति का मेडिकल सर्टिफिकेट भी संदेह निर्माण कर रहा है.

इस मुद्दे का युक्तिवाद ग्राह्य मानते हुए जिला सत्र न्यायालय क्रमांक एक पुसद ने जमानत आवेदन को खारिज कर दिया था. वहीं 6 जनवरी को जमानत मंजूर कर दी गई. आरोपी की तरफ से एड. तहेसीन अहेमद अ. वहाब ने युक्तिवाद किया.