यवतमाल जिले की मिट्टी में राज्य का नेतृत्व करने की ताकत

    Loading

    • देवानंद पवार के सत्कार कार्यक्रम में सांसद धानोरकर के गौरवोद‍गार

    यवतमाल. यवतमाल जिले ने आज तक अनेक महान नेता महाराष्ट्र को दिए है. नया नेतृत्व रचकर महाराष्ट्र ही नही देश का नेतृत्व करने की ताकत यवतमाल जिले की मिट्टी में है,एैसे गौरवोद‍गार सांसद सुरेश उर्फ बालासाहब धानोरकर ने जताए. प्रदेश कॉंग्रेस के नवनियुक्त महासचिव देवानंद पवार के नागरी सत्कार कार्यक्रम में वें अध्यक्षस्थान से संबोधित कर रहे थे.

    कॉंग्रेस पार्टी जुझारु कार्यकर्ताओं कों हमेशा मौका देती है. देवानंद पवार के कर्तुत्व,नेतृत्व गुण और प्रशासन का अच्छा अनुभव है.कॉंग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने यह खासियतें पहचान कर उन्हे महत्वपुर्ण जिम्मेदारी सौंपी है.इसे यवतमाल जिले को फायदा होंगा, एैसी बात सांसद धानोरकर ने अपने संबोधन में कहीं.

    किसान काँग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष देवानंद पवार का प्रदेश काँग्रेस में महासचिव (पक्ष संगठन व प्रशासन) पद की जिम्मेदारी मिलने पर घाटंजी में कार्यकर्ताओं की ओर से उनका नागरी सत्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.राज्य के पुर्व सामाजिक न्यायमंत्री चंद्रकांत हंडोरे की प्रमुख मौजुदगी में यह समारोह हुआ.

    इस अवसर पर पुर्व प्रदेशाध्यक्ष माणिकराव ठाकरे,पुर्व विधायक अण्णासाहेब देशमुख पारवेकर,महिला काँग्रेस कमिटी प्रदेशाध्यक्ष संध्या सव्वालाखे,विधायक वामनराव कासावार,जिला बँक के अध्यक्ष टिकाराम कोंगरे,कार्यकारी सदस्य भारत राठोड,  पुर्व विधायक विजयाताई धोटे,पुर्व विधायक विजयराव खडसे,महंत सुनील महाराज,प्रदेश काँग्रेस कमिटी सिचव मोहम्मद नदीम,तातू देशमुख,महिला काँग्रेस जिलाध्यक्ष वनमाला राठोड,काँग्रेस कमिटी सचिव जावेद अन्सारी, सचिव एड.मुजाहिद खान,दिलीप भोजराज,पुर्वसभापती नरेंद्र ठाकरे,राजू तेलंगे,पुर्व सभापती राजेंद्र हेंडवे, जिला बँक  संचालक प्रकाश मानकर,विजय पाटील चालबर्डीकर,किसान काँग्रेस के किरण कुमरे, जिलाध्यक्ष मोहन भोयर,प्रा. विठ्ठल आडे,अमोल कापसे,रितेश परचाके,एन.के.कांबले मौजुद थे.

    इस समय पुर्व सामाजिक न्यायमंत्री हंडोरे ने कहा की देवानंद पवार यह संघर्ष कर इस पद पर पहूंचे है. किसानों समेत सभी घटकों के लिए उन्होने जो लढाई लढी, उसे जिले और राज्य ने देखा है.बुध्दभीम गायिका कडुबाई खरात को घर हासिल करवाने के लिए नाना पटोले के जरीए की गयी पहल प्रशंसनिय है. उपेक्षीत घटकों के लिए वे ताकत से काम करेंगे, एैसा भरोसा जताया.जबकी पुर्व विधायक अण्णासाहेब देशमुख पारवेकर ने कहा की भले ही पार्टीगत मतभेद हो, लेकिन जनकल्याण के लिए सभी ने एकत्र आना जरुरी है.

    इस अवसर पर पुर्व प्रदेशाध्यक्ष माणिकराव ठाकरे, महिला काँग्रेस प्रदेशाध्यक्ष संध्या सव्वालाखे, वामनराव कासावार,मोहम्मद नदीम,महंत सुनील महाराज समेत मान्यवरों ने अपने मत प्रकट किए. इस अवसर पर किसानों की ओर से देवानंद पवार को सपत्नीक हल भेंट करते हुए उनका नागरी सत्कार किया गया.इस समय प्रदेश कॉंग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारीयों का भी सत्कार किया गया.

    सत्कार समारोह के पहले बुध्दभीम गीत गायिका कडुबाई खरात के गीतों ने कार्यक्रम में रंगत लायी.इसका संचालन कवि हेमंतकुमार कांबले ने किया. प्रास्ताविक शैलेश इंगोले, आभार प्रदर्शन प्रा.विजय राठोड ने जताया. कार्यक्रम के आयोजन के लिए शैलेश इंगोले, शालिकबाबू चवरडोल, चंद्रशेखर इंगले पाटील,सैय्यद रफिक बाबू,रंजित जाधव, शंकरराव काकडे, वासुदेव राठोड, अमोल बेले, संजय डंभारे, सैय्यद छब्बू, गजानन पाथोडे, रामचंद्र भोयर, सुरेश बेले, रणजीत जाधव, प्रकाश शेंडे, दत्ताजी सोनुने, पांडुरंग पांगुल, विलास राठोड, बालु पवार, पंकज ठाकरे, जयवंत आडे, रोहिदास जाधव, अमोल मोतेलवार, दिलीप कोवे, गजानन ठावरी, अनिल राठोड समेत अनेक कार्यकर्ताओं ने प्रयास किए.