वर्षो से बंद है वॉटर फिल्टर, नगर पंचायत प्रशासन द्वारा ध्यान देने की मांग

    Loading

    5 रुपये में मिलता था 20 लीटर पानी

    मारेगांव. शहर के वार्ड क्र 11 में जिला परिषद स्कूल से सटे शानदार वाटर फिल्टर हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने बनवाया था जिसे मारेगॉव नगर पंचायत को हस्तांतरित कर 5 रुपये में 20 लीटर शुद्ध पाणी मारेगॉव की जनता को पहुंचाने का संकल्प हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने बनाया था जिसका लाभ शहर वासी पूरी उठा भी रहे थे परन्तु नगर पंचायत ने इस और अनदेखी के चलते यह वाटर फिल्टर आज धूल खाता अपनी दूर दर्शा पर स्वयं आंसू बहाता नजर आ रहा है 

    शहर में आधा दर्जन पीने के पाणी के वाटर फिल्टर लगे हुए है जो हर घर द्वारपोच सेवा दे रहे है परन्तु शहर का सब से पहला वाटर फिल्टर जिसने वाटर फिल्टर का अर्थ सिखाया वही आज बन्द अवस्था मे नजर आरहा है जिसका सीधा जिम्मेदार मारेगॉव नगर पंचायत को माना जा रहा है

    महत्वपूर्ण बात यह है के हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने अपने ट्रेड मार्क का मारेगॉव शहर को जो वाटर फिल्टर दिया है उसका उद्देश्य सामाजिक दायित्व के अलावा कुछ नही ना नफा ना नुकसान की तर्ज पर दिये गए2फिल्टर की यह धूल खाती अवस्था नगर पंचायत ने की है जिसे शुरू कराने की मांग शहर के अनेक नागरिक कर रहे है