Yavatmal News

Loading

घाटंजी. घाटंजी तहसील जिले में अवैध रेत परिवहन के लिए कुख्यात है.  3 नवंबर को दोपहर करीब 2 बजे रत्नापुर घाट से केलापुर के रास्ते अवैध रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर से दुर्घटना हो गई और चालक विशाल भीमराव शेडमाके उम्र 22 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई.

घाटंजी तहसील में बड़ी संख्या में रेत घाट हैं, इसलिए पूरे जिले में रेत तस्करों की नजर घाटंजी तहसील की रेत घाटों पर है, जबकि पिछले कई वर्षों में अवैध रेत घाटों की संख्या में वृद्धि हुई है, शुक्रवार की दोपहर में घाटंजी तालुका के रत्नपुर घाट से केलापुर बागदा गांव की तरफ रत्नापुर घाट में जेसीबी से रास्ता तैयार कर अवैध रूपसे रेत की ढूलाई कर रहे ट्रैक्टर व ट्रॉली को जोडा गया रॉड टूट गया. जिससे ट्रॉली ट्रैक्टर के सामने आकर टकरा गई. वहीं दोनों पहिए उपर उठ गए, जिसके नीचे दबने से चालक की मौत हो गई.  मामले की जांच थानेदार प्रवीण लिंगाडे व कर्मचारी कर रहे है.