
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकी गतिविधियां बढ़ती ही जा रही है। आतंकवादी लगातार हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं। वहीं, सुरक्षाबल भी आतंकियों को मार गिरा रहे हैं। इस बीच सोमवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu )ने बताया कि इस साल कश्मीर घाटी में अब तक कुल 118 आतंकवादी मारे गए हैं। इनमें से 32 विदेशी आतंकवादी शामिल है।
कश्मीर क्षेत्र के महानिरीक्षक, विजय कुमार ने कहा कि, “कश्मीर में इस वर्ष में अब तक 32 विदेशी आतंकवादियों समेत 118 आतंकवादी मारे गए। पिछले साल 2021 में इसी अवधि में 2 विदेशी आतंकवादियों सहित कुल 55 आतंकवादी मारे गए थे। 118 में से 77 आतंकवादी पाकिस्तान प्रायोजित लश्कर और 26 जैश-ए-मोहम्मद के हैं।”
So far 118 terrorists including 32 foreign terrorists killed in Kashmir in current year. Last year in 2021 total of 55 terrorists including 2 foreign terrorists were killed in the same period. Out of 118, 77 terrorists are from Pak-sponsored LeT & 26 from JeM outfit: IGP Kashmir pic.twitter.com/aP75OckV2Z
— ANI (@ANI) June 21, 2022
कुमार ने कहा, “महिलाओं और बच्चों, निहत्थे पुलिसकर्मियों और बाहरी मजदूरों सहित निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर, आतंकवादी घाटी में शांति लाने के हमारे प्रयासों को रोक नहीं सकते। विशेष रूप से विदेशी आतंकवादियों के खिलाफ कश्मीर के सभी 3 क्षेत्रों में हमारे सीटी ऑपरेशन एक साथ जारी रहेंगे।”