Bhupinder Singh Hooda and Manohar Lal Khattar

    Loading

    चंडीगढ़: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने बुधवार को आरोप लगाया कि हरियाणा (Haryana) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जननायक जनता पार्टी (JJP) की सरकार राज्य की शिक्षा प्रणाली को बर्बाद कर रही है। उन्होंने कहा कि हजारों खाली पदों को भरने से इनकार करना सरकार की मंशा दर्शाता है।

    हुड्डा ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘इस सरकार का उद्देश्य हरियाणा के युवाओं को शिक्षा और रोजगार से वंचित करना है। इस उद्देश्य से स्कूलों को शिक्षक नहीं दिये जा रहे और विश्वविद्यालयों को अनुदान नहीं दिया जा रहा।” नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि हरियाणा में 63 स्कूल बिना शिक्षकों के चल रहे हैं।

    हुड्डा ने दावा किया कि सरकार हरियाणा के ‘‘स्कूलों को बर्बाद करने के बाद विश्वविद्यालयों को निशान बना रही है और इसलिए विश्वविद्यालयों को अनुदान देने के बजाय ऋण देने का फैसला किया गया है।” उन्होंने कहा कि राज्य में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में हरियाणा को शिक्षा का केंद्र बनाने के लिए नीति तैयार की गयी थी। (एजेंसी)