
पटना: लोक जनशक्ति पार्टी में शुरू दो फाड़ के बीच चिराग पासवान को फिर बड़ा झटका लगा है। पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटा दिया है। वहीं सांसद सूरजभान सिंह को पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया है। चिराग को हटाने के लिए पशुपतिनाथ पारस के समर्थक विधायकों ने पार्टी के संविधान का इस्तेमाल किया है। इसी के साथ पार्टी ने सूरजभान को नए अध्यक्ष चुनने के लिए चुनाव करने का प्रभार भी दिया है।
Surajbhan Singh has been appointed as the National Working President of the party. Party has also given him the charge to conduct elections for the appointment of the party's national president
— ANI (@ANI) June 15, 2021
बागी सांसदों को पार्टी से निकाला
एक ओर जहां चिराग को अध्यक्ष पद से हटाया गया, वहीं दूसरी तरफ सभी बागी सांसदों को पार्टी से निष्काषित कर दिया गया है। मंगलवार को चिराग ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी। जिसमें सभी सांसदों को निष्काषित करने का निर्णय लिया गया। जिसकी जानकारी चिरग पूर्व विधायक राजू तिवारी ने दी।
वहीं उनको पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाए जाने को लेकर पूछे सवाल पर तिवारी ने कहा, “एक पार्टी में चीजों को करने की एक प्रक्रिया होती है। इसे विश्वासघात कहा जाएगा।”
There is a process of doing things in a party. This will be called a betrayal: Raju Tiwari, LJP leader on being asked if Chirag Paswan was betrayed pic.twitter.com/zArlhLhrw7
— ANI (@ANI) June 15, 2021