चन्नी के बयान पर नितीश सरकार में मंत्री संजय झा ने बोला हमला, कहा- ऐसे ही बयानों से कांग्रेस मुक्त की स्थिति 

    Loading

    चंडीगढ़: पंजाब के सीएम चन्नी की कथित टिप्पणी ‘यूपी, बिहार के भैया को पंजाब में प्रवेश न करने दें’ पर बिहार मंत्री संजय झा ने हमला बोला है। उन्होंने कहा, “शर्मनाक बयान है। मैं इसकी निंदा करता हूं। बिहार और यूपी के लोग जहां भी गए, उन्होंने कड़ी मेहनत से अपने लिए जगह बनाई और अपने राज्य के विकास में योगदान दिया।”

    उन्होंने आगे कहा, “क्या वैसे भी देश के भीतर यात्रा करने के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता होती है? ऐसी मानसिकता से कांग्रेस का कद गिरा है। अगर वे ऐसी भाषा बोलते हैं और ऐसी राजनीति करते हैं तो ‘कांग्रेस मुक्त (भारत)’ की स्थिति बनी रहेगी। उन्होंने पंजाब खो दिया है, उनके लिए कोई मौका नहीं है।”

    ज्ञात हो कि, बुधवार को चरणजीत सिंह चन्नी और मिसेज वाड्रा रोपड़ में रोड शो कर रहे थे। इसी दौरान एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जहा, “ये जो भैया लोग उत्तर प्रदेश और बिहार से आरहे हैं, इन्हे हम यहां राज नहीं करने देंगे।” चन्नी के जब यह बयान दिया प्रियंका गांधी बाजू में ही खड़ी थी और मुख्यमंत्री के बयान पर जोर-जोर से हंस रही थी।