नागालैंड में 12 सैन्य कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि

Loading

कोहिमा. नागालैंड के कोहिमा जिले में 12 सैन्यकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जाखामा सैन्य शिविर पृथक-वास केन्द्र के 12 सैन्यकर्मी बुधवार को संक्रमित पाए गए। अधिकारियों ने बताया कि सेना के कर्मियों का यह समूह पिछले सप्ताह ही देश के विभिन्न हिस्सों से जाखामा सैन्य अड्डे पर लौटा था। इन्हें शिविर क्षेत्राधिकार के भीतर सैन्य एसओपी नियमों के अनुसार पृथक-वास में भेजा गया था।

उन्होंने बताया कि बुधवार को आई रिपोर्ट में सभी 12 सैन्य कर्मियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही जाखामा सैन्य शिविर में संक्रमितों की संख्या 15 हो गई है। इससे पहले 19 जून को एक और 23 जून को संक्रमण के दो मामले यहां सामने आए थे। सूत्रों ने बताया कि सभी 15 सैन्य कर्मियों को जाखामा सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इनमें से किसी में भी कोविड-19 का कोई लक्षण नहीं था। अधिकारी ने बताया कि इनके साथ ही नागालैंड में संक्रमण के मामले बढ़कर 347 हो गए हैं।(एजेंसी)