Flood in Nashik
PTI Photo

    Loading

    अमरावती. गोदावरी नदी (Godavari River) के उफान पर होने के कारण आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम को तैनात किया गया है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक बी आर आंबेडकर ने सोमवार रात एक विज्ञप्ति में कहा कि गोदावरी में जल स्तर रात आठ बजे 8.45 लाख क्यूसेक बना हुआ है। बाढ़ का पहला चेतावनी संकेत मंगलवार सुबह तक जारी किया जा सकता है क्योंकि तेलंगाना की तरफ से पानी का बहाव तेज है।

    आंबेडकर ने कहा, “हमने गोदावरी नदी के आसपास बसे क्षेत्रों के साथ मंडलों में प्रशासन को सतर्क कर दिया है। हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठा रहे हैं।”

    आंबेडकर ने यह भी कहा कि ओडिशा तट के करीब बंगाल की खाड़ी में बना दबाव अगले 48 घंटों में और तेज हो सकता है। इसके प्रभाव में मंगलवार को तटवर्ती जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है। मछुआरों से बुधवार तक समुद्र में नहीं जाने को कहा गया है। निचले क्षेत्र में रहने वाले लोगों से भी सतर्क रहने को कहा गया है। (एजेंसी)