अलवर (Photo Credits-ANI Twitter)
अलवर (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar Gangrape Case) में मूक-बधिर लड़की के साथ गैंगरेप और फिर हैवानियत की घटना को लेकर लगातार बयानबाजी हो रही है। अब तक पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है। इसी के साथ ही पूरे मामले में अब गहलोत सरकार (Gehlot Govt) सख्त हो गई है। सरकार ने इस मामले में एसआईटी (SIT) का गठन जांच के लिए कर दिया है। 

    ज्ञात हो कि अलवर दुष्कर्म मामले पर स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि डॉक्टरों ने लड़की का सफल ऑपरेशन कर दिया है, वो खतरे से बाहर है। सरकार ने एसआईटी बना दी है और ​दरिंदों की बहुत जल्दी गिरफ्तारी होगी।

    गौर हो कि इस पूरे मामले में पीड़िता का जयपुर में आठ डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन किया है। अब पीड़िता की हालत स्थिर बताई जा रही है। इस पूरे केस को लेकर राज्य में विपक्ष की भूमिका निभा रही बीजेपी ने गहलोत सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। पीड़िता को आईसीयू में रखा गया है। साथ ही उसका ब्लड प्रेशर और ऑक्सीजन नॉर्मल है।