Kerala Crime

Loading

कोल्लम/ नई दिल्ली: केरल के कोल्लम में सेना के जवान पर कथित तौर पर हमला होने की खबर झूठी निकली है। इस मामले में कोल्लम पुलिस ने सेना के जवान और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि छुट्टी लेकर अपने गांव कोल्लम आए सेना के जवान ने स्थानीय पुलिस और अपनी यूनिट से शिकायत की थी कि उस पर 5-6 बदमाशों ने हमला किया। साथ ही उन्होंने मारपीट के बाद उसकी पीठ पर बैन संगठन पीएफआई का नाम भी लिखा था। 

शिकायत निकली झूठी 

कोल्लम ग्रामीण के अतिरिक्त एसपी आर प्रतापन नायर ने कहा, “उन्होंने कडक्कल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और जांच के दौरान पता चला कि उनकी शिकायत झूठी थी। उसी के आधार पर, जवान और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया।” 

आर प्रतापन नायर ने आगे कहा, “वह एक सेना का जवान है और इस संबंध में राष्ट्रीय ध्यान चाहता था और उसके बाद उसे इस घटना से कुछ मिलेगा। वह अपने लिए एक उपयुक्त पोस्टिंग पाना चाहता था।”

भारतीय सेना ने क्या कहा था? 

बता दें कि भारतीय सेना के अधिकारी ने सोमवार को अपने बयान में कहा था कि केरल के कोल्लम में अपने पैतृक स्थान पर छुट्टी पर आए सेना के एक जवान ने स्थानीय पुलिस और अपनी यूनिट से शिकायत की है कि उस पर 5-6 बदमाशों ने हमला किया है। साथ ही उन्होंने मारपीट के बाद उसकी पीठ पर बैन संगठन पीएफआई का नाम भी लिखा था। भारतीय सेना स्थानीय पुलिस के साथ घटनाक्रम पर नज़र रख रही है जो मामले की जांच कर रही है।

पीठ पर लिखा था बैन संगठन PFI का नाम

पुलिस शिकायत के मुताबिक, शाइन कुमार बीती रात अपने घर लौट रहे थे, तभी एक शख्स उनके पास आया और उनसे मदद मांगी। लेकिन जब जवान उसे मदद करने गया, तब मौके पर मौजूद एक और व्यक्ति ने उन पर जोरदार हमला किया। यही नहीं आरोपियों ने शाइन कुमार के हाथ पैर बांधे और उनकी जमकर पिटाई की। साथ ही उन्होंने जवान के पीठ पर हरे रंग से बैन संगठन PFI नाम भी लिख दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए।