
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीरभूम (Birbhum Violence Politics) में हुई हिंसा का मसला अब भी गरमाया हुआ है। इस मामले को लेकर सियासी बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। राज्य विधानसभा से लेकर दिल्ली तक बीजेपी लगातार टीएमसी और सीएम ममता बनर्जी पर हमलावर है। इसी कड़ी में अब बीजेपी नेता दिलीप घोष ने मामले पर कहा कि बीरभूम हिंसा में टीएमसी नेता शामिल हैं, इसलिए पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही।
ज्ञात हो कि दिलीप घोष ने कहा कि ममता बनर्जी CM के तौर पर विफल रहीं हैं। उन्होंने बीरभूम की घटना को लेकर एक बार भी माफी और दुख प्रकट नहीं किया। पुलिस ने 3 दिन तक कोई कार्रवाई नहीं की। यह साबित करता है कि उनके पार्टी के लोग भी इस घटना में शामिल हैं। इन नेताओं की कहां तक डोर है उसका भी पता चलना चाहिए।
ममता बनर्जी CM के तौर पर विफल रहीं हैं। उन्होंने बीरभूम की घटना को लेकर एक बार भी माफी और दुख प्रकट नहीं किया। पुलिस ने 3 दिन तक कोई कार्रवाई नहीं की। यह साबित करता है कि उनके पार्टी के लोग भी इस घटना में शामिल हैं। इन नेताओं की कहां तक डोर है उसका भी पता चलना चाहिए:दिलीप घोष,BJP pic.twitter.com/januAttPCf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2022
वहीं पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने कहा कि बीरभूम में जब घटना घटी तब टीएमसी के बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल का प्रयास रहा कि घटना को दबाया जाए। उन्होंने कहा कि ये घटना शॉर्ट-सर्किट और टीवी ब्लास्ट के कारण हुई है। ये दर्शाता है कि वो घटना को दबाना चाहते थे।