Government committed to provide health insurance to journalists: Shashi Prakash Singh

    Loading

    ओमप्रकाश मिश्र 

    रांची. सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय (Directorate of Information and Public Relations) के निदेशक (Director) शशि प्रकाश सिंह (Shashi Prakash Singh) ने सूचना भवन सभागृह में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की I बैठक में मीडियाकर्मियों (Media Persons) को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मीडिया कर्मियों को स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) उपलब्ध कराना चाहते हैं। इसे लेकर सरकार कृत संकल्पित है। इस मामले में सरकार सभी मीडियाकर्मियों से उनका मंतव्य लेना चाहती है। इसे लेकर दो बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया है, जो निकटवर्ती राज्यों में मीडिया कर्मियों के स्वास्थ्य बीमा का कार्य कर रहे हैं।

    उन्होंने मीडिया कर्मियों को बीमा कंपनी अथवा बीमा की शर्तो से संबंधित सुझाव निदेशालय के साथ साझा करने को आमंत्रित किया। कहा, जल्द ही स्वास्थ्य बीमा की नियमावली तैयार कर ली जाएगी। उसके बाद एक बार फिर पत्रकारों से इसपर मंतव्य लिया जाएगा और उसके बाद इसे लागू कर दिया जायेगा।पत्रकारों ने भी इस अवसर पर अपने सुझाव दिए।

    सुझावों में बीमा प्रीमियम नहीं लेने या कुल प्रीमियम का 10% राशि तय करने को कहा गया। वहीं बीमा योजना से शहर सहित आंचलिक क्षेत्रों के पत्रकारों को भी जोड़ने पर बल दिया गया। साथ ही बीमा की राशि 10 लाख रुपये तक करने का भी सुझाव दिया गया। बैठक में सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय की उप निदेशक  शालिनी वर्मा,  सहायक निदेशक अविनाश कुमार, यूनाईटेड इंडिया बीमा कंपनी,  नेशनल इंशोरेंस कंपनी के प्रतिनिधि एवं विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।