
बनिहाल/जम्मू: कश्मीर घाटी (Kashmir) को देश के बाकी हिस्सो से जोड़ने वाले जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (Jammu-Srinagar Highway) को रामबन जिले में भूस्खलन और ताजा बर्फबारी की वजह से बुधवार को बंद कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राजमार्ग बंद होने की वजह से जगह-जगह वाहन फंस गए हैं। अधिकारी ने बताया, ‘‘राजमार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए भूस्खलन होने और कई स्थानों पर चट्टाने गिरने के साथ-साथ नवयुग सुरंग के पास बर्फबारी होने की वजह से बंद किया गया है।”
उन्होंने बताया कि कैफिटेरिया मोड़ रामबन, मरूंग, पंथियाल और शेरबीबी में यातायात को रोका गया है। यातायात पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘ जम्मू या श्रीनगर से अब किसी भी वहन को राजमार्ग पर जाने नहीं दिया जा रहा है।”(एजेंसी)