Congress Manifesto for Telangana Assembly Election 2023
PTI Photo

Loading

हैदराबाद. कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने शुक्रवार को तेलंगाना विधानसभा चुनाव (Telangana Assembly Election) के लिये पार्टी का घोषणापत्र (Manifesto) जारी किया, जिसमें राज्य के वास्ते छह गारंटी और अनेक घोषणाएं हैं। इन छह गारंटी में चार हजार रुपये वृद्धावस्था पेंशन देना और 500 रुपये में गैस सिलेंडर मुहैया कराना शामिल है। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने 42 पन्नों वाला घोषणापत्र “अभय हस्तम” जारी करने के बाद कहा कि तेलंगाना के लोगों का मूड है कि ‘चाहे जो हो जाए’, कांग्रेस को सत्ता में लाना है।

कांग्रेस की छह गारंटी में 30 नवंबर के चुनाव के बाद राज्य की सत्ता में पार्टी के आने पर महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह और 500 रुपये में गैस सिलेंडर के साथ ही सभी घरों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा शामिल है। कांग्रेस पार्टी ने एकीकृत भूमि प्रशासन पोर्टल ‘धरणी’ को खत्म करने और इसकी जगह एक नयी राजस्व प्रणाली लाने का भी वादा किया है। पार्टी ने अपने घोषणापत्र में ‘रायतू भरोसा’ के तहत प्रत्येक वर्ष किसानों को 15,000 रुपये की निवेश सहायता देने का वादा किया है, वहीं खेतों में काम करने वाले मजदूरों को 12,000 रुपये दिए जाएंगे।

छात्रों को 5 लाख रुपये का वित्तीय सहायता कार्ड देंगे

घोषणापत्र के अनुसार, ‘चेयुता’ के तहत पात्र लाभार्थियों को 4,000 रुपये वृद्धावस्था पेंशन और 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा देने का वादा किया गया है। वहीं, घोषणा पत्र में कहा गया है कि विद्या भरोसा कार्ड के तहत छात्रों को 5 लाख रुपये का वित्तीय सहायता कार्ड प्रदान किया जाएगा, जिसका उपयोग कॉलेज फीस (शुल्क प्रतिपूर्ति के अतिरिक्त) और अन्य शिक्षा संबंधी खर्चों के भुगतान में किया जा सकता है। इसमें कहा गया है, “सभी छात्रों को वाई-फाई सुविधाओं के माध्यम से मुफ्त इंटरनेट प्रदान किया जाएगा।”

ऑटो रिक्शा चालक को प्रतिवर्ष 12,000 रुपये मिलेंगे

घोषणापत्र में यह भी वादा किया गया है कि कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना के निर्माण में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की उच्च न्यायालय के किसी मौजूदा न्यायाधीश से न्यायिक जांच करायी जाएगी। चुनावी घोषणापत्र में कहा गया है कि यदि कांग्रेस सत्ता में आयी तो वह दो लाख रुपये का फसल ऋण तत्काल माफ कर देगी। पार्टी ने प्रत्येक ऑटो रिक्शा चालक को प्रतिवर्ष 12,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने का वादा करने के साथ ही लंबित यातायात चालान पर एकमुश्त समाधान योजना के माध्यम से 50 प्रतिशत छूट देने का भी वादा किया।

घोषणापत्र हमारे लिए गीता, कुरान और बाइबिल की तरह

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा, “हमने कर्नाटक में (गारंटी) दी हैं और इन्हें लागू किया जा रहा है। बसों में निशुल्क यात्रा योजना के जरिये महिलाएं विभिन्न मंदिरों में जा रही हैं। हम तेलंगाना को दी गई सभी छह गारंटी लागू करेंगे।” खरगे ने कहा, “घोषणापत्र हमारे लिए गीता, कुरान और बाइबिल की तरह है। हम इसे लागू करेंगे।” उन्होंने कहा कि सभी छह गारंटी को कैबिनेट की पहली बैठक में पारित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पर कटाक्ष करते हुए खरगे ने कहा, “आज मैं चुनौती दे सकता हूं और कह सकता हूं कि मोदी और केसीआर मिलकर चाहें जो भी प्रयास कर लें, कांग्रेस निश्चित तौर पर सत्ता में आएगी।” राव पर निशाना साधते हुए खरगे ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि वह रिटायर होने के लिए तैयार हैं और लोग भी उन्हें विदा करने के लिए तैयार हैं। (एजेंसी)