coronavirus
File Photo

    Loading

    कल्याणी/पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के नदिया जिले के एक आवासीय स्कूल के कम से कम 29 छात्रों में कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमण की पुष्टि हुई है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

    अधिकारी ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय, कल्याणी के नौंवी और 10वीं कक्षा के 29 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और छात्रों के अभिभावकों को उन्हें घर ले जाने के लिए सूचित किया गया है। संक्रमित छात्रों को गृह पृथक-वास की सलाह दी गई है क्योंकि उनमें खांसी और सर्दी के लक्षण थे।

    कल्याणी के उप संभागीय अधिकारी (एसडीओ) हीरक मंडल ने बताया कि स्कूल के अन्य छात्रों और शिक्षकों की भी कोविड-19 संबंधी जांच की जा रही है। 

    उल्लेखनीय है कि, देश में पिछले 24  घंटे में कोरोना के 6,317 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,58,481 हो गई। वहीं, कोरोना के वजह से 318 और लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,78,325 हो गई। अभी 78,190 उपचाराधीन मरीज है। जिनका इलाज चल रहा है।