प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    लखनऊ : विशेष प्रवर्तन अभियान (Special Enforcement Drive) के दौरान अवैध शराब के निर्माण एवं विक्री के विरूद्ध अब तक 97,317 छापें और 13,293 मुकदमे दर्ज। 7,12,506 ली. अवैध शराब (Illegal liquor) बरामद (Recovered) तथा 12,41,882 कि.ग्रा. लहन को मौके पर किया गया नष्ट। वहीं 3,791 अभियुक्तों (Accused) की गिरफ्तारी (Arrested), 101 वाहन जब्त।

    एक दिन में दर्ज हुए 442 मुकदमे और 26,996 ली. अवैध शराब की बरामदगी की गई और लगभग 30,768 कि.ग्रा. लहन एवं कई भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया। 71 अभियुक्त गिरफ्तार कर आबकारी और सुस्ंगत धाराओं में हुई कार्यवाही और  2 वाहन जब्त  किये गये। चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत अवैध शराब के निर्माण एवं विक्री के अड्डों पर कार्यवाही करते हुए अधिक मात्रा में शराब बरामद कर मौके पर भारी मात्रा में लहन और भट्ठियों को नष्ट किया गया।

    जनपदों में की गई बड़ी कार्यवाही

    जनपद आजमगढ़ में आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सिधारी थानान्तर्गत अवैध शराब के निर्माण एवं सप्‍लाई करने वाले गिरोह का भांडा फोड़ करते हुए 1040 ली. रेक्टिफाइड स्प्रिट के साथ 287 ली. अवैध देशी शराब बरामद, भारी मात्रा में नकली ढ़क्कन और  शराब बनाने के अन्य  उपकरण के साथ एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी तथा गिरफ्तार व्यक्तियों के विरूद्ध आबकारी एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि स्प्रिट से बनी हुई नकली शराब की सप्लाई मोटर साइकिल के माध्यम से जनपद आजमगढ़ और इसके आस-पास के क्षेत्रों में की जाती थी।

    जनपद जौनपुर में आबकारी टीम द्वारा कई थाना क्षेत्रों में दबिश देते हुए 521 ली. शराब बरामद की गयी और 9 अभियोग पंजीकृत किये गये। जनपद झॉंसी में आबकारी टीम द्वारा कबूतरा डेरा में दबिश देकर 640 ली. शराब बरामद करते हुए 04 मुकदमें दर्ज किये गये। जनपद जालौन में चौरासी डेरा में प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान 540 ली. शराब बरामद किया गया तथा 02 अभियोग दर्ज किये गये। जनपद गोण्डा के मोतीगंज जैतपुरा और नवाबगंज स्थानों में दबिश के दौरान 510 ली. शराब बरामद कर 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। 

    मण्डलवार पकड़े गये अभियोग एवं की गई जब्ती

    कार्यवाही के क्रम में प्रयागराज मण्डल के अन्तर्गत स्थित जनपदों प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर एवं प्रतापगढ़ में अवैध शराब के अड्डों पर छापेमारी कर 39 अभियोग दर्ज करते हुए 1663 ली. कच्ची शराब बरामद किया गया एवं 2445 ली. लहन और अन्य उपकरण को मौके पर नष्ट  किया गया। गोरखपुर मण्डल के अन्तर्गत स्थित जनपदों में अवैध शराब अड्डों पर छापेमारी करते हुए 1905 ली. अवैध शराब बरामद की गई और 16 मुकदमें दर्ज कर 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। बस्ती  मण्डल में अवैध शराब के स्थानों पर दबिश कार्यवाही के दौरान 1705 ली. अवैध शराब बरामद की गई और 11 मुकदमें दर्ज किये गये। 

    लखनऊ मण्डल के अन्तदर्गत स्थित जनपदों में संदिग्धन अड्डों पर छापेमारी करते हुए 2636 ली. अवैध शराब बरामद की गयी और 86 मुकदमें दर्ज किये गये। प्रवर्तन कार्यवाही में 6003 कि.ग्रा. लहन तथा शराब बनाने के उपकरण मौके पर नष्ट‍ करते हुए 18 व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गयी। मेरठ मण्डल के अन्तर्गत स्थित जनपदों के अवैध शराब निर्मित करने वाले अड्डों पर दबिश कार्यवाही में 23 मुकदमों में 1961 ली. कच्ची शराब जब्त की गयी । मुरादाबाद मण्डल में 1731 ली. कच्ची शराब जब्त की गई और 25 मुकदमें पंजीकृत किये गये । सहारनपुर मण्डल में संदिग्ध स्थानों दबिश देकर 19 मुकदमें पंजीकृत किये गये और  1934 लीटर शराब बरामद करते हुए 1300 कि. ग्रा.  लहन मौके पर नष्ट किया गया। झॉंसी मण्डल में 10 मुकदमों के अन्तनर्गत 1728 ली. अवैध शराब की बरामदगी की गयी तथा 1200 कि. ग्रा.  लहन मौके पर नष्ट किया गया।

    इसी क्रम में छापेमारी के दौरान वाराणसी मण्डल में 29 मुकदमों में 1202 ली., मिर्जापुर मण्डल में 9 अभियोगों के अन्तर्गत 679 ली.,  आजमगढ़ मण्डल में 14 अभियोग एवं 1476 ली., अयोध्या मण्डल में 27 अभियोग 1945 ली., देवीपाटन मण्डल में 28 अभियोग के अन्तर्गत 1201 ली.,  बरेली मण्डल में 23 अभियोग 1083, आगरा मण्डल में 16 अभियोग 1378 ली., अलीगढ़ मण्ड्ल में 20 अभियोग 753 ली., कानपुर मण्डल में 25 अभियोग 1052 ली.  और चित्रकूट मण्डल में 22 अभियोग और  963 ली. अवैध शराब की बरामदगी की गयी और भारी मात्रा में लहन और शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण एवं भट्ठियों को बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया।