Give financial assistance to pavilion businessmen, young Sene gave memorandum to CM

    Loading

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) के लिए हर पार्टी लगातार तैयारियों में लगी हुई है। इसी बीच शिवसेना (Shivsena) ने भी यूपी विधानसभा चुनाव में लड़ने का ऐलान कर दिया है। शिवसेना ने विधानसभा की सभी 403 सीटों पर लड़ने का ऐलान किया है। शनिवार को यह निर्णय संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया।

    बैठक में शिवसेना ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के शासन में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गई है और बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है।

    दारुलशफा में हुई बैठक में प्रदेश प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह ने कहा कि यूपी में सरकार ब्राह्मणों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चिकित्सा और शिक्षा व्यवस्था ही हालत भी खराब है। बेरोजगारी और महंगाई से भी जनता त्रस्त है।