up election
File Photo

The bull , front of the convoy, former Chief Minister Akhilesh Yadav, tweeted a, difficult to travel in UP…

    Loading

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद पहली बार समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बुधवार को सीतापुर पहुंचे। इस दौरान उनके  उनकी गाड़ी के सामने अचानक सांड आ गया। जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, ‘सफ़र में सांड तो मिलेंगे, जो चल सको तो चलो… बड़ा कठिन है यूपी में सफ़र जो चल सको तो चलो!’ 

    उल्लेखनीय है कि, बुधवार को अखिलेश यादव ने सीतापुर पहुंचकर पूर्व मंत्री नरेंद्र वर्मा जी के भाई स्वर्गीय महेंद्र वर्मा को श्रद्धांजलि दी। जैसे ही अखिलेश यादव का  काफिला सीतापुर के महमूदाबाद बस स्टॉप पर पहुंचा तो उनकी गाड़ी के सामने एक सांड आ गया। इस दौरान एक शख्स उनका वीडियो बना रहा था। अखिलेश ने यह वीडियो शेयर करते हुए सरकार पर तंज कसते हुए वीडियो शेयर किया। 

    हाल ही में हुए चुनाव में अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन पर कहा, ‘जो चुनाव हुआ है उसमें समाजवादियों की नैतिक जीत हुई है। समाजवादी कार्यकर्ताओं और नेताओं के संघर्ष और जनता के सहयोग से समाजवादी पार्टी बढ़ रही है और भाजपा घटी है, हमारी सीटें और वोट प्रतिशत बढ़ा है।’ 

    अखिलेश यादव ने कहा, ‘अगर कश्मीर पर ‘कश्मीर फाइल्स’ बन रही है तो लखीमपुर हिंसा पर भी  ‘लखीमपुर फाइल्स’ भी बननी चाहिए।  यहां के पड़ोसी जिले में किसानों को जीप से कुचल दिया गया था, समय आए और इस हिंसा पर भी फिल्म बने। उन्होंने यह भी कहा कि, बीजेपी को प्रदेश के बुनियादी मुद्दों जैसे- महंगाई, बेरोजगारी और यूपी के विकास पर भी जवाब देना होगा। 

    पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महंगाई-बेरोजगारी जैसे मुद्दों को उठाते हुए कहा कि, ‘ऐसा परिणाम किसी ने नहीं सोचा था, कई लोगों ने जहर खा लिया, कई लोग शर्त हार गए, लेकिन इस परिणाम ने समाजवादियों को नैतिक जीत दिलाई है, भविष्य में सदन में जो भी कार्यवाही होगी उसमें समाजवादियों की भूमिका दिखाई देगी।’