accident
File Photo

    Loading

    बुलंदशहर: बुलंदशहर जिले (Road Accident in Bulandshahr) के गुलावठी क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक तेज रफ्तार जीप के सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराने से जीप में सवार दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गये। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

    जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि बुलंदशहर निवासी कुछ लोग तड़के चार बजे जीप में सवार होकर केदारनाथ के लिए निकले थे। रास्ते में बुलंदशहर-मेरठ राजमार्ग पर गुलावठी थाना इलाके में बराल के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े ट्रक से जा टकरायी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखचे उड़ गए। 

    उन्होंने बताया कि हादसे में दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। मरने वालों में बुलंदशहर के रहने वाले हार्दिक (छह), वंश (पांच), शालू (21) और हिमांशु (25) तथा शिकोहाबाद निवासी पारस (22) शामिल हैं। सिंह ने बताया कि हादसे में छह लोग घायल हो गये। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। (एजेंसी)