अखिलेश यादव (Photo Credits-ANI Video Grab)
अखिलेश यादव (Photo Credits-ANI Video Grab)

    Loading

    लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष एवं उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के बाद पार्टी की सरकार बनने पर खेती, घरेलू इस्तेमाल और उद्योगों के लिए सस्‍ती दरों पर बिजली दी जाएगी।    

    सपा प्रमुख ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘सपा सरकार में एटा व अन्य जिलों में प्रस्तावित बिजली के कारखाने अगर बन गये होते तो आज उत्तर प्रदेश के लोगों को देश की सबसे महंगी बिजली नहीं खरीदनी पड़ती।” 

    अखिलेश यादव का ट्वीट-

    उन्होंने ट्वीट में कहा कि सपा की सरकार बनने पर खेती, घरेलू इस्तेमाल और उद्योगों को नियमित और सस्ती दरों पर बिजली दी जाएगी।