केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Photo Credits-ANI Twitter)
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए कुछ ही महीने का समय अब रह गया है। लेकिन उससे पहले ही सूबे में सियासी संग्राम जारी है। बीजेपी की तरफ स लगातार शिलान्यास और उद्घाटन का काम तेजी से शुरू है। इसी कड़ी में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने लखनऊ (Locknow) के गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर विभिन्न सुविधाओं का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने बताया कि यूपी के विकास के लिए किस चीज की जरूरत है। 

    ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लखनऊ के गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर विभिन्न सुविधाओं का उद्घाटन किया और गोमती नगर-कामाख्या एक्सप्रेस, मैलानी-बिछीया सवारी गाड़ी और कानपुर सेंट्रल-ब्रह्मावर्त मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

    वहीं केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि उत्तर प्रदेश को जिस तरह से विकास, रोजगार, औद्योगिक और एमएसएमई सेक्टर के विकास की जरूरत है उसके लिए बहुत जरूरी है कि देश और उत्तर प्रदेश की सरकारें समान हों और पूरी ताकत के साथ काम करें।